नमस्कार !
BLOGS पे आपका स्वागत है!
आज बात करते है जिन्दगी में सफल होने की प्रथम और अनिवार्य शर्त क्या है या एक ऐसी चीज जिसे आत्मसात करने पे या सिखने पे जिन्दगी के सारे आयाम हासिल किये जा सकते है तो निःसंदेह इस कड़ी में चर्चा भगवान शिव का लाजमी हो जाता हैं तो आइये इसे भगवान शिव के जरिये आपको समझाने कि कोशिस करता हूँ आपने भगवान शिव कि प्रतिमा को कई बार देखा होगा पर आज शिव के प्रतिमा या चरित्र को मेरे दृष्टिकोण से देखने या समझने कि कोशिश कीजिये करण मैं इसका जिक्र जरा दुसरे तरीके से करना चाहता हु ताकि मैं आपको कुछ सफल जिन्दगी के राज के बारे में बता सकु जब हम भगवान शिव कि प्रतिमा का अबलोकन करते है तो हमारी नजर सबसे पहले भगवान शिव के जटा पे आसीन गंगा पे जाती है और ठीक जटा से थोरी निचे कि ओर देखे तो मस्तिस्क को पाते है जिस पर भगवन शिव की तीसरी आँख है जिसके खुलने मात्र से ज्बाला निकलती हैं यानी आग और ये सर्विदित है कि पानी और आग आपस में एक दुसरे के बिरोधी है एक दुसरे को काटने बाली प्रबृति है इनकी, पर शिव ने दोनों को धारण कर रखा है यदि हम पुनः जटा कि तरफ देखे तो वहा चाँद स्थित है और चाँद को अमृत कहा गया है और पुनः जटा से थोरा निचे आके गले को देखते हैं तो भगवान शिव के गले में विश है विश यानी जहर यहाँ फिर अमृत और बिश दोनों आपस में एक दुसरे को काटने बाले प्रबृति के है एक दुसरे के बिरोधी है पर शिव ने दोनों को धारण कर रखा है जब हम दूसरी बार गले की तरफ देखते हैं तो भगवन शिव के गले में साँप है और आप सबो को पता है उनके छोटे पुत्र श्री गणेश उनके पास ही रहते है जिनकी सवारी चूहा है आपने कही साँप और चूहा एक साथ नही देखे होगे पर शिव के साथ ये दोनों मस्त है आपस में किसी को किसी का डर या भय नहीं है और तो और शिव के बड़े पुत्र कार्तिक है वो भी उनके साथ ही रहते है और उनकी सवारी मोर है यहाँ फिर से गौर करने बाली बात है साँप और मोर भी एक दुसरे के बिरोधी है पर शिव के कारण दोनों साथ – साथ रहते है आपको पता ही होगा शिव कि सवारी नंदी हैं और माता पार्वती कि सवारी शेर, दुनिया में कही नंदी और शेर एक साथ आपको देखने को नहीं मिलेंगे क्योकि ये दोनों एक दुसरे को काटने बाली प्रजाति हैं दो विपरीत स्वभाव के है एक शाकाहारी तो दूसरा मांसहारी. भगवान शिव लगाते है भुभुत और उनके आस-पास रहता है भुत जो कि एक बार फिर से स्वभाववश एक दुसरे को काटने बाली रचना है यहाँ सोचने बाली बात यह है कि आग और पानी साथ साथ, जहर और अमृत साथ साथ, साँप और चूहा साथ साथ, साँप और मोर साथ साथ, शेर और नंदी साथ साथ, भुत और भभुत साथ साथ, जबकि ये आपस में एक दुसरे के बिरोधी है एक दुसरे को मार काटने बाले है लेकिन भगवान शिव इन सभी को धारण किये हुए और तनिक भी टेंशन में नही दीखते है यहाँ मैं जो कहना चाह रहा था वो ये कि जिन्दगी में आप चाहे अपना भविष्य किसि भी छेत्र में बनाये लेकिन जब तक आप दो विपरीत बिचारधारा बाले लोगो को दो विपरीत प्रबृति के समूहों को एक साथ लेके नहीं चलेंगे या लेके चलने नहीं आयेगा आप एक बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पायेंगे जिन्दगी में सफल होने की प्रथम और अनिवार्य शर्त शायद यही है मुझे आसा ही नहीं पूर्ण बिश्वास है भगवान शिव से कुछ न कुछ आप हासिल करेंगे कुछ न कुछ आप सीखेंगे वक्त आ गया है इन चीजो को सीखते/सिखाते आपसे बिदा लेने का फिर आपके लिए एक नया BLOG लेके आऊंगा तब तक के लिए नमस्कार आपका दिन शुभ हो!

Thanks a lot for sharong this with aⅼl of us you really recognize what you’re talking about!
Bookmarked. Kindly also visit my sіte =). We could have a hyperlink
echange contraсt among սs
I’ve been browsing on-line greater than 3 hours today, yet I by no
means discovered any attention-grabbing article like yours.
It’s pretty price enough for me. In my view, if all website owners and bloggers made good content as you did,
the net will be much more useful than ever before.
It’s perfect time to make a few plans for the long run and
it is time to be happy. I have read this publish and if I may just
I wish to recommend you some fascinating things or tips.
Maybe you could write next articles relating to this article.
I desire to learn even more issues approximately it! I could not
resist commenting. Very well written! http://car.com
Ιts ⅼike you read my mind! You appear to ҝnow ѕo mսch
about this, like ʏou wrote thee book іn it or
sоmething. I thіnk that you cоuld do ѡith a few pis to drive the message һome а little bit, but
instеad of that, thiѕ is great blog. Аn excellent гead.
I’ll definitely be bɑck.
Sіnce the admin ᧐f tһіs web site іs working,
no doubt vеry shortly іt wiⅼl be famous,
Ԁue to іts feature contents.
Hі there, I enjoy readinng thrߋugh your post. І like to write a littⅼe comment
to suppott you.
Pretty element of cⲟntent. I just stumbled upo youur weblog
ɑnd in accession capital tο assert that I ցet in fact enjoyed account үour
weblog posts. Ꭺny ᴡay І’ll be subscreibing for your
augment or even I success yoս get rіght of entry to persistently fast.